रविवार, 27 मार्च 2022

 सदन की सदस्यता की शपथ लिए बिना 

अखिलेश यादव प्रतिपक्ष के नेता नियुक्त  

.............................

यह कैसे हुआ ?

संविधान विशेषज्ञ मार्ग दर्शन करें 

..............................

सुरेंद्र किशोर

...................

उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय के प्रधान सचिव प्रदीप दुबे के अनुसार अखिलेश यादव सदन में प्रतिपक्ष के नेता 

नियुक्त कर दिए गए हैं।(इंडियन एक्सप्रेस-27 मार्च 22)

  सवाल है कि जब अखिलेश यादव या किसी अन्य चुने हुए सदस्य ने अभी सदन की सदस्यता की शपथ नहीं ली है तो

प्रतिपक्ष के नेता की नियुक्ति में ऐसी जल्दीबाजी क्यों ?

एक न एक दिन बनना तो अखिलेश जी को ही था।

फिर प्रारंभिक प्रकिंया पूरी क्यों नहीं होने दी गई ?

.................................

27 मार्च 22


कोई टिप्पणी नहीं: