गुरुवार, 31 मार्च 2022

      अभूतपूर्व मोरचा का अभूतपूर्व लक्ष्य

         .....................................

‘‘अखिल भारतीय सी.बी.आई.पीड़ित, ई.डी.पीड़ित, इनकम टैक्स महकमा पीड़ित व सी.वी.सी. पीड़ित मोरचा’’ के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

  ऐसे सारे ‘पीड़ित-प्रताड़ित’ नेताओं व उनके परिजनों से अपील है कि वे इस प्रस्तावित मोरचा में जल्द से जल्द शामिल हों और इसको मजबूत करें।

.........................

यह मोरचा इसी मुद्दे पर अगला चुनाव लड़ेगा कि हम सत्ता में आने के बाद इन सरकारी एजेंसियों को हिन्द महा सागर में डूबो देंगे ताकि हमारी हर तरह की ‘आजादी’ बनी रहे।

..............................


कोई टिप्पणी नहीं: