जानी-अनजानी बातें
....................................
चर्चित नेता मुलायम सिंह यादव के बारे में जो बातें डा.रवीन्द्र नाथ तिवारी(प्रधान संपादक ‘‘भारत वार्ता’’)ने लिखी हैं,वह सब मैं पहले नहीं जानता था।
‘‘........अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की तरह अखिलेश भी नेता नहीं, हवा-हवाई हैं।
फिर अमित शाह बताने लगे कि मुलायम सिंह संघर्ष से उपजे थे।
मुलायम उन्हें बताते थे कि ‘‘अमित,मैं 5 रुपए में पांच से छह बार कुश्ती लड़ता था।
बदले में मुझे एक ग्लास दूध मिलता था।
कुश्ती लड़ने के लिए मुलायम 30 किलोमीटर साइकिल चलाकर अखाड़ा जाया करते थे।’’
अमित शाह बोले कि वहां से उठकर मुलायम सिंह तीन-तीन बार प्रदेश के मुख्य मंत्री बने।
पूरी राजनीति का शीर्षासन करा दिया।’’
.................................
--मासिक पत्रिका ‘भारत वार्ता’,पटना - मार्च 2022-
...................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें