बुधवार, 30 मार्च 2022

 किस नेता के निदेश पर कैप्टेन सरकार की पुलिस ने 

 पंजाब जेल में दो साल तक रखा था मुख्तार अंसारी को ?

..........................

सुरेंद्र किशोर

............................  

पंजाब पुलिस ने मुख्तार अंसारी को फर्जी केस में फंसाया और उसे रोपड़ जेल में दो साल तक रखा।

योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस के कोप से अंसारी को बचाने के लिए ऐसा इंतजाम वहां के कांग्रेसी मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कराया था।

सुनते हैं कि खुद तो कैप्टेन साहब कुल मिलाकर ठीकठाक नेता हैं।

पर यह आम धारणा है कि यह काम उन्होंने कांग्रेस के किसी शीर्ष नेता के कहने पर किया था।

  जरा उस नेता का नाम भी बता दीजिए कैप्टेन साहब !

अब आपको कांग्रेसियों से कैसी ममता ?

बता दीजिएगा तो ‘‘आधुनिक राजनीति’’ के बारे में नई पीढ़ी का कुछ ज्ञान वर्धन होगा।

सीधे नहीं बता सकते हों तो किसी पत्रकार के कान में धीरे से ‘लीक’ कर दीजिए।

...........................

29 मार्च 22

  


कोई टिप्पणी नहीं: