बुधवार, 9 मार्च 2022

     लगातार गाछ बदलने वाली राजनीतिक अमरलत्तियां

...............................................

सुरेंद्र किशोर

..............................

डा.सुब्रह्मण्यम स्वामी,यशवंत सिन्हा और शरद यादव आदि अब भी  राज्य सभा की सदस्यता का मोह छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

लगातार गाछ बदलने वाली अमरलतियां कब तक अपनी खैर मनाएंगी ?!!

  इनसे अच्छे तो एल.के.आडवानी और मुरली मनोहर जोशी हैं जो सम्मान के साथ रिटायर लाइफ बिता रहे हैैं।

  एक इशारे पर मधु लिमये को मुलायम सिंह यादव और कपिलदेव ंिसंह को कर्पूरी ठाकुर या मुलायम सिंह यादव उच्च सदन में भेज सकते थे।

 पर, जहां तक मेरी जानकारी है, मधु लिमये और कपिलदेव सिंह ने उसके लिए कभी कोई रूचि नहीं दिखाई।

............................

9 मार्च 22 

    


कोई टिप्पणी नहीं: