रविवार, 15 अप्रैल 2018

 क्या प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के एक ही सर्टिफिकेट के आधार पर 69 शिक्षक नौकरी कर सकते 
हैं ?
यदि किसी व्यक्ति से आप यह सवाल पूछिएगा तो वह हंस देगा।कहेगा कि ऐसा असंभव है।पर यहां तो असंभव भी संभव हो जाता है।
  दैनिक ‘आज’ के संवाददाता डा.लक्ष्मीकांत सजल 
ने आज ऐसी ही खबर दैनिक ‘आज’ में दी है।
 सर्टिफिकेट की फोटोकाॅपी के आधार पर ऐसी नटवर-लीला नवादा जिले के आधुनिक नटवर लालों ने की है।
इनके अलावा भी अनेक फर्जी शिक्षक पकड़ा रहे हैं।अन्य जिलों में भी ऐसी जांच हो रही है।
  पर, सवाल है कि इस प्रतिभा मारक फर्जीवाड़े में संबंधित शिक्षकों के साथ-साथ अन्य कितने अफसर व दलाल शामिल रहे हैं ? क्या उन सब की पहचान कर उन्हें तौल कर सजा दी जा सकेगी ? 
@ 14 अपै्रल 2018@    

कोई टिप्पणी नहीं: