बुधवार, 18 अप्रैल 2018

सन 1985 में एक चीनी पत्रकार ने लिखा कि ‘आज का 
चीन बस पूंजीवाद का इस्तेमाल समाजवाद को सुदृढ़ करने
 के लिए कर रहा है।’
सन 2012 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में निवत्र्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ ने पार्टी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ‘यह घातक साबित हो सकता है और पार्टी की चूलें हिला सकता है।’
 सन 2018 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी चिनपिंग को अनिश्चितकाल तक पद पर बने रहने की छूट दे दी।
क्रांतिकारी माओ से ‘राजशाही’ शी चिनपिंग तक का सफर , यह कैसा चीनी सफर ! ?

कोई टिप्पणी नहीं: