सोमवार, 30 अप्रैल 2018

 उत्तर प्रदेश हाई स्कूल परीक्षा में लगभग 75 प्रतिशत और इंटर परीक्षा में लगभग 72 प्रतिशत परीक्षार्थी इस साल पास हुए।
इस नतीजे को देखने से पहली नजर में मुझे यह लगता है कि वहां शासन कोशिश के बावजूद परीक्षा में कदाचार रोकने में विफल रहा।
हालांकि परीक्षा केंद्रों में इस बार वहां सी.सी.टी.वी.कैमरे भी लगाए गए थे।
  यदि कदाचार पूरी तरह रुक गए होते तो इतने अधिक परीक्षार्थी पास नहीं करते।
यह समस्या बिहार सहित लगभग पूरे देश की है।
जिन्हें अगली पीढि़यों की चिंता है,वे अब भी मिल बैठकर गंभीर चिंतन करें कि कैसे इस देश की शिक्षा व परीक्षा की स्थिति  सुधरे। 

कोई टिप्पणी नहीं: