मंगलवार, 10 मार्च 2020

15 जुलाइर्, 2004 को मनमोहन सरकार के गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश
 जायसवाल ने राज्य सभा में कहा था कि 1 करोड़ 20 लाख 53 हजार 
950 अवैध बंगलादेशी इस देश के  17 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में 
रह रहे हैं।
जायसवाल के अनुसार यह संख्या 31 दिसंबर, 2001 तक की है।
...........................
अब सवाल यह है कि यह संख्या किसने गिन कर बताई थी ?
गिनती हुई  तभी तो किसी ने राज्य मंत्री तक यह संख्या पहुंचाई ।
यानी, यह संख्या कहीं किसी सरकारी फाइल में अब भी होगी।
अब सवाल है कि गत दो दशकों में इनकी संख्या बढ़ कर कितनी हो चुकी है ?
---सुरेंद्र किशोर--10 मार्च 2020

    

कोई टिप्पणी नहीं: