बुधवार, 25 मार्च 2020


हाल में अपराध की घटनाओं में काफी कमी आई है।
कोरोना महामारी का असर उधर भी है।
  अपराधियों को आशंका है कि जिसे लूटने या मारने जाएंगे,वह कहीं कोरोना का अघोषित मरीज न हों !
   इसके विपरीत अनेक सामान्य लोगों को उनके घरों तक सीमित करने के लिए पुलिस-प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ रहा है।
  कफ्र्यू लगाना पड़ रहा है।
क्यों भई, तुम तो अपराधियों से भी ज्यादा बुरबक-बकलोल  निकले !!
........................
--सुरेंद्र किशोर-24 मार्च 20

कोई टिप्पणी नहीं: