गुरुवार, 12 मार्च 2020

 यूं ही एक विचार,
एक जानकारी  !
.........................................
किसी बड़ी हस्ती ने कभी कहा था,
‘‘अत्यंत थोड़े से अपवादों को छोड़कर,
दुनिया में हर व्यक्ति की कीमत तय है।
बस, आपको वह कीमत मालूम होनी चाहिए।’’
..........................
वैसे कम से कम पांच साल तक इस देश में प्रधान मंत्री या मुख्य मंत्री 
रह चुका व्यक्ति वैसे बड़े -बड़े लोगों की कीमत को अच्छी तरह जान
चुका होता है ।
शुक्र है कि उनमें से अधिकतर सत्ताधारी नेता शालीनतावश उन सब बातों को 
भंडाफोड़ नहीं करता। 

कोई टिप्पणी नहीं: