फांसी की सजा का प्रावधान क्यों नहीं ???
सुरेंद्र किशोर
केंद्रीय एजेंसी एक कारपोरेट समूह को कर्ज दिए जाने के मामले में
यस बैंक के संस्थापक
राणा कपूर की भूमिका की जांच कर रही है।
दैनिक जागरण के अनुसार यह कर्ज दिए जाने के बाद कथित रूप से राणा
कपूर की पत्नी के खातों में
रिश्वत की रकम पहुंची थी।
उधर यह खबर भी आई है कि यस बैंक का एक बड़ा खातेदार कैंसर
से पीड़ित है।
हर माह दवा के लिए उसे 15 लाख रुपए चाहिए।
पहले तो वह उतने पैसे अपने खाते से निकाल रहा था।
पर अब नहीं।
यदि वह खातेदार दवा के अभाव में मर गया तो राणा कपूर पर हत्या का
मुकदमा क्यों नहीं चलना चाहिए ?
यदि ऐसा कानून नहीं है तो कानून क्यों नहीं बनना चाहिए ?
इस देश में जगह- जगह फैले भारी भ्रष्टाचार के कारण असंख्य गरीब सरकारी
अस्पतालों में
समुचित इलाज के बिना मर रहे हैं।
फिर भी भ्रष्टों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान क्यों नहीं ?
---सुरेंद्र किशोर-
7 मार्च 2020
सुरेंद्र किशोर
केंद्रीय एजेंसी एक कारपोरेट समूह को कर्ज दिए जाने के मामले में
यस बैंक के संस्थापक
राणा कपूर की भूमिका की जांच कर रही है।
दैनिक जागरण के अनुसार यह कर्ज दिए जाने के बाद कथित रूप से राणा
कपूर की पत्नी के खातों में
रिश्वत की रकम पहुंची थी।
उधर यह खबर भी आई है कि यस बैंक का एक बड़ा खातेदार कैंसर
से पीड़ित है।
हर माह दवा के लिए उसे 15 लाख रुपए चाहिए।
पहले तो वह उतने पैसे अपने खाते से निकाल रहा था।
पर अब नहीं।
यदि वह खातेदार दवा के अभाव में मर गया तो राणा कपूर पर हत्या का
मुकदमा क्यों नहीं चलना चाहिए ?
यदि ऐसा कानून नहीं है तो कानून क्यों नहीं बनना चाहिए ?
इस देश में जगह- जगह फैले भारी भ्रष्टाचार के कारण असंख्य गरीब सरकारी
अस्पतालों में
समुचित इलाज के बिना मर रहे हैं।
फिर भी भ्रष्टों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान क्यों नहीं ?
---सुरेंद्र किशोर-
7 मार्च 2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें