शुक्रवार, 27 मार्च 2020

 21 दिवसीय घर वास !
...................................
21 दिवसीय ‘घर वास’ का प्रथम सात दिन 
अति महत्वपूर्ण है।
आज तो सिर्फ तीसरा दिन है।
बस चार दिन और !
इस बीच तनिक भी इधर-उधर ताकझाक
 मत कीजिए।
पड़ोस में भी नहीं।
इसे वनवास की जगह खरमास समझ कर इसका 
पालन कीजिए।
   अन्यथा.......!!!
विदेश में तो घर से 200 मीटर दूर जाने पर भी
 गिरफ्तारी हो जा रही है।
ऐसा नहीं कि सात दिनों के बाद लापारवाह हो जाना है।
बताया गया संयम 21 वें दिन तक जारी रहे।
बाद के बारे में बाद में निदेश आएगा।
...........................
  --सुरेंद्र किशोर--27 मार्च 20 

कोई टिप्पणी नहीं: