प्रधान मंत्री के हाथ जोड़कर प्रार्थना
करने का असर पटना
के पास के गांव के दूध वाले पर भी !
--सुरेंद्र किशोर--
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों ने हाथ जोड़ कर प्रार्थना करते
टी.वी.पर कल देखा।
लगता है कि उसका चमत्कारिक असर हुआ है।
वे कल कह रहे थे कि
‘‘मैं हाथ जोड़ के प्रार्थना करता हूं
कि आप इस समय देश में जहां भी हैं,वहीं रहें।’’
इस प्रार्थना का असर हमारे दूध वाले पर भी पड़ा है।
आज सुबह आते ही उसने पूछा कि
‘‘क्या दूध जरुरी है ?
मुझे रोज लाना पड़ेगा ?
मोदी जी ने हाथ जोड़कर कहा है कि
आप लोग घर से बाहर मत निकलिए।
कुछ लोग बीमारी से मर भी जाएं
तो उनके प्रधान मंत्री पद पर तो
कोई असर नहीं पड़ेगा।
वे तो हम लोगों के लिए ही हाथ जोड़ रहे हैं।’’
दूधवाला जब यह बोल रहा था,तब उसके चेहरे पर
सच्चाई झलक रही थी।
हम पति-पत्नी अचंभित थे।
पर,उसकी बात खत्म होने के बाद मेरी पत्नी ने उससे कहा कि प्रधान मंत्री जी ने दूध लाने की छूट दे रखी है।
इस पर वह दूध देकर चला गया।
याद रहे कि सावधानीवश उसने अपने मुंह को गमछे
से ढंक रखा था।
...........................
वह दूध नहीं देगा तो उसे पैसे नहीं मिलेंगे।
फिर भी वह प्रधान मंत्री की बात का हवाला देकर
दूध देने से बचना चाहता है।
ऐसे भी कह सकता था कि हालात ठीक नहीं है,मैं नहीं आ पाऊंगा।
करने का असर पटना
के पास के गांव के दूध वाले पर भी !
--सुरेंद्र किशोर--
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों ने हाथ जोड़ कर प्रार्थना करते
टी.वी.पर कल देखा।
लगता है कि उसका चमत्कारिक असर हुआ है।
वे कल कह रहे थे कि
‘‘मैं हाथ जोड़ के प्रार्थना करता हूं
कि आप इस समय देश में जहां भी हैं,वहीं रहें।’’
इस प्रार्थना का असर हमारे दूध वाले पर भी पड़ा है।
आज सुबह आते ही उसने पूछा कि
‘‘क्या दूध जरुरी है ?
मुझे रोज लाना पड़ेगा ?
मोदी जी ने हाथ जोड़कर कहा है कि
आप लोग घर से बाहर मत निकलिए।
कुछ लोग बीमारी से मर भी जाएं
तो उनके प्रधान मंत्री पद पर तो
कोई असर नहीं पड़ेगा।
वे तो हम लोगों के लिए ही हाथ जोड़ रहे हैं।’’
दूधवाला जब यह बोल रहा था,तब उसके चेहरे पर
सच्चाई झलक रही थी।
हम पति-पत्नी अचंभित थे।
पर,उसकी बात खत्म होने के बाद मेरी पत्नी ने उससे कहा कि प्रधान मंत्री जी ने दूध लाने की छूट दे रखी है।
इस पर वह दूध देकर चला गया।
याद रहे कि सावधानीवश उसने अपने मुंह को गमछे
से ढंक रखा था।
...........................
वह दूध नहीं देगा तो उसे पैसे नहीं मिलेंगे।
फिर भी वह प्रधान मंत्री की बात का हवाला देकर
दूध देने से बचना चाहता है।
ऐसे भी कह सकता था कि हालात ठीक नहीं है,मैं नहीं आ पाऊंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें