आदर्श उम्मीदवारों की खोज !
....................................
बिहार विधान सभा के चुनाव में क्या आपको इस बार ऐसे
उम्मीदवारों के दर्शन हो रहे हैं जिनमें कम से कम दो गुण
नजर आ रहे हों ?
कम्युनिस्टों को छोड़कर कितने ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने अपनी जायज आय से अधिक संपत्ति नहीं बनाई है ?
कितने उम्मीदवार हैं जो अपने वंशज या परिजन को टिकट दिलवाने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते ?
.....................................
अब कहिएगा कि हम कैसे जानेंगे कि किसी ने जायज आय से अधिक संपत्ति बनाई या नहीं ?
इसका जवाब यह है कि आप किसी नेता की भेश- -भूषा,पहनावा-ओढ़ावा और अन्य हाबी-जाबी की उपस्थिति -अनुपस्थिति से काफी हद तक अंदाज लगा ही सकते हैं।
....................
कर्पूरी ठाकुर की तरह कई स्वतंत्रता सेनानी पिछले दशकों तक इन मामलों में देखते ही पहचान लिए जाते थे।
अब वैसे लोग विलुप्त होते जा रहे हैं।
पर संभव है कि नई पीढ़ी में भी आदर्श उम्मीदवार जहां -तहां नजर आ जाएं !
.............................
सुरेंद्र किशोर
-29 अक्तूबर 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें