चीन ताकतवर देश इसलिए बन सका क्योंकि
उसने भ्रष्टाचारियों के लिए फांसी का प्रावधान
किया और आतंकियों के लिए ‘सुधार गृहों’ का,जिन्हें
कुछ लोग यातना गृह भी कहते हैं।
चीन के सीमा सुरक्षाकर्मियों को निदेश है कि वे घुसपैठियों को देखते ही गोली मार दें।
इसके विपरीत भारत ने आजादी के बाद
से ही इन मामलों में बिल्कुल उल्टा रवैया अपनाया।
नतीजा सामने है।
इन दो मामलों में राष्ट्रहित में यदि हम चीन से शिक्षा ग्रहण कर लें तो हम भी महाबली बन जाएंगे।
फिर तो चीन हमें आंखें नहीं दिखा पाएगा।
.............................
--सुरेंद्र किशोर-14 अक्तूबर 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें