नटवर सिंह को पाक राजनयिक की नसीहत
.............................................
बात तब की है जब भारतीय विदेश सेवा के सदस्य नटवर सिंह की इस्लामाबाद में तैनाती हो रही थी।
वहां जाने से पहले भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर
अब्दुल सत्तार ने उन्हें बुलवाया।
नटवर सिंह ने, जो बाद में भारत सरकार के मंत्री भी बने,
सत्तार से कहा कि
‘‘मैं जानता हूं कि मुझे अपने सीमा पार के दोस्तों से क्या कहना है।
पर, मुझे यह बता दें कि मुझे क्या नहीं कहना चाहिए ?’’
सत्तार ने बेझिझक अंदाज में कहा कि
‘‘यह कभी मत कहना कि हम सब एक जैसे हैं।
यदि हम एक जैसे होते तो 1947 में अलग क्यों होते ?’’
................................
--नटवर सिंह की आत्म कथा-
‘‘एक ही जिंदगी काफी नहीं’’ से।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें