दोहरा मापदंड
.............................
हाथरस बलात्कार- सह-हत्याकांड के खिलाफ राहुल गांधी-प्रियंका वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
अच्छा किया।हाथरस कांड जघन्य है।
हालांकि यू.पी.पुलिस कह रही है कि बलात्कार का सबूत नहीं है।
पर, क्या हत्या कम जघन्य अपराध है ?
पर,राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के ही बलरामपुर दलित बलात्कार- सह -हत्याकांड पर
कोई प्रदर्शन नहीं किया।
क्या कोई बयान भी दिया ?
पता नहीं।
ऐसा दोहरा मादंड क्यों ?
राहुल गांधी के राजनीतिक विरोधी आरोप लगा रहे हैं कि ‘‘क्योंकि बलरामपुर बलात्कार सह हत्याकांड कांड के आरोपी ऐसे समूह के सदस्य हैं जहां से कांग्रेस को वोट मिलने की उम्मीद रहती है।
याद रहे कि हाथरस कांड के आरोपी भाजपा के वोट बैंक समूह से आते हंै।
क्या यह आरोप सच है ?
हालांकि तथाकथित सेक्युलर दलों व बुद्धिजीवियों पर ऐसा आरोप पहली बार नहीं लग रहा है।
................................
--सुरेंद्र किशोर-2 अक्तूबर 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें