रविवार, 18 अक्टूबर 2020

 बिहार के मतदाताओं से

................................

जिन्हें आप वोट देने जा रहे हैं,

देश-प्रदेश की मुख्य समस्याओं पर 

उनकी व उनकी पार्टी की 

क्या राय है ?

................................

ये मुख्य समस्याएं जो देश-प्रदेश को 

घुन की तरह खा रही हैं। 

...............

1.-भीषण भ्रष्टाचार,

2.-वंशवाद-परिवारवाद

3.-राजनीति का अपराधीकरण

4.-जेहादी आतंकियों से राजनीति

 की साठगांठ

..................................

आपके वोट तय करेंगे 

आपकी अगली पीढ़ी का भी भविष्य !

.........................

1.-यह पोस्ट उनके लिए नहीं है,जिनका भीषण भ्रष्टाचार में निहित स्वार्थ है।

............................

2.-उनके लिए भी नहीं है जिनका वंशवाद-परिवारवाद में निहित स्वार्थ है।

किसी नेता की संतान नेता बने,उसमें कोई रोक नहीं होनी चाहिए।

किंतु कोई नेता अपने अयोग्य यहां तक कि बकलोल संतान या परिजन को जनता पर थोपने की कोशिश करे तो अनेक मुश्किलें आती हंै।

............................

3.-यह पोस्ट उनके लिए भी नहीं है जिन्हें राजनीति का अपराधीकरण या अपराध का राजनीतिकरण पसंद है।

............................

4.-यह पोस्ट उनके लिए तो बिलकुल भी नहीं है जिन्हें  जेहादी आतंकवादी पसंद हैं।

................................... 

सुरेंद्र किशोर--18 अक्तूबर 20


कोई टिप्पणी नहीं: