मंगलवार, 24 जनवरी 2023

 नए पटना मास्टर प्लान -2041 में सारण जिले के 

तीन अंचल दरियापुर,दिघवारा और सोनपुर शामिल होंगे

....................................................

सुरेंद्र किशोर

..................................

 मैंने छात्र जीवन में सोचा भी नहीं था कि हमारे पुश्तैनी गांव(भरहापुर,अंचल-दरियापुर,जिला-सारण)

को भी कभी पटना महानगर का हिस्सा बनाने पर विचार होगा।

किंतु दैनिक भास्कर ने आज खबर दी है कि प्रस्तावित ‘‘पटना मास्टर प्लान-2041’’ में सारण जिले के तीन अंचल-दरियापुर,दिघवारा और सोनपुर-भी शामिल होंगे।

 गांव में रहने के दिनों हमलोगों को दिघवारा ही बहुत दूर लगता था।पटना की बात कौन करे !

गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित दिघवारा मिडिल स्कूल में मैंने छठवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू की थी।

मेरे गांव में तब तक सिर्फ अपर प्राइमरी स्कूल था।

रोज कच्ची सड़क से गुजरते हुए दिघवारा जाता-आता था।

  पर, तब और आज ?

...................................................

हाल के वर्षों में पहले की अपेक्षा कुछ अधिक ही विकास हुआ है।याद रहे कि मेरे गांव बिजली पहली बार सन 2009 में ही जा सकी।

  कुछ महीने पहले मुख्य मंत्री नीतीश कुमार प्रस्तावित छह लेन के शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के स्थल निरीक्षण करने गए थे।

  निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा था कि पुल के बनकर तैयार हो जाने के बाद दिघवारा से नया गंाव तक का पूरा इलाका ‘न्यू पटना’ बन जाएगा।

 प्रस्तावित मास्टर प्लान-2041 यदि बन कर तैयार हो जाएगा तो हमारे पुश्तैनी गांव के इलाके की तकदीर बदल जाएगी।

यानी,वहां के लोगों के यहां एक लघु ‘पटना’ पहुंच जाएगा,यदि राज्य सरकार शीघ्रातिशीघ्र पटना के समानुपातिक वहां भी विकास कर दे।

वैशाली और सारण जिलों को जोड़ने के लिए पटना के पास स्थित गंगा नदी पर अभी दो पुल हैं।

एकाधिक पुल प्रस्तावित हैं।

खबर है कि शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का तो इसी मार्च से निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

  अच्छी बात है कि ‘‘डबल इंजन’’ फेल कर जाने के बावजूद दोनों सरकारों का शेरपुर-दिघवारा पुल पर ध्यान है।

 सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी भी इस मामले में जागरूक और प्रयत्नशील रहे हैं।

  बिल्डर्स और डेवलपर्स सारण जिले में पहले से ही सक्रिय हो चुके हैं।

शेरपर-दिघवारा पुल में हाथ लग जाने के बाद तो अधिक संख्या में डेवलपर्स और बिल्डर्स पुरं इलाके में सक्रिय हो जाएंगे। 

कभी मनीआर्डर इकाॅनोमी पर निर्भर सारण प्रमंडल का विकास तेज हो जाएगा।

  सारण में मुख्य सड़कें बेहतर हुई हैं।

सोनपुर -छपरा एन एच में काम लगा हैै।

पटना हाई कोर्ट निगरानी कर रहा है।

मेरे आग्रह पर कुछ साल पहले मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने दिघवारा- भेल्दी- ग्रामीण सड़क को स्टेट हाईवे में बदल दिया।

यदि प्रस्तावित मास्टर प्लान-2041 वाले इलाकों में ग्रामीण सड़कों के विशेष मरम्मत,सुदृढ़ीकरण व रख-रखाव पर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे तो मेरे जैसे पटनावासी लोगों का अपने गांवों में भी वैकल्पिक आवासन होगा।

 इससे मुख्य पटना पर आबादी का बोझ घटेगा। 

  .......................

23 जनवरी 23   


कोई टिप्पणी नहीं: