बिहार के शिक्षा मंत्री ने भाजपा
को दे दिया उसके अनुकूल मुद्दा
...........................................
सुरेंद्र किशोर
..................................
यदि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्र शेखर जी सन 2024 के लोक सभा चुनाव तक अपने पद पर बने रह गए तो भाजपा को एक अच्छा-खासा चुनावी मुद्दा उपलब्ध रहेगा।ऐसा मुद्दा भाजपा के लिए अनुकूल होता है।
..................................
2014 में जब मोदी सरकार केंद्र की सत्ता में आई तो भाजपा के कई बड़बोले सांसद व मंत्री ‘राष्ट्र के नाम संदेश’ देने लगे जिस तरह का संदेश चंद्रशेखर दे रहे हैं।
पर नरेंद्र मोदी ने अपने दल के नेताओं से सार्वजनिक रूप से अपील की कि आप राष्ट्र के नाम संदेश देने के बदले अपने काम करें।
फिर भी कई भाजपा नेता संदेश देते रहे।
इस तरह वे भाजपा विरोधी दलों को मुद्दा थमाते रहे।
वैसे सबसे अधिक ऐसे ‘‘संदेश’’ जीतनराम मांझी ने दिए थे जब वे मुख्य मंत्री बने थे।
.......................................
1977 के बिहार मंत्रिमंडल के एक सदस्य के यहां मैं गया था।
पुराने परिचित थे।
उन्होंने करीब दो घंटे तक मुझसे बातचीत की।
अपने विभाग की बात छोड़कर देश-दुनिया की ही बातें वे करते रहे।
मंत्री बनने के बाद वे ‘चिंतक’ बन गए थे।उसके बाद वे कभी चुनाव नहीं जीत सके।
.................................
12 जनवरी 23
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें