रविवार, 21 जनवरी 2018

अस्सी के दशक की बात है।पटना अरबन काॅपरेटिव बैंक घोटाले से संबंधित मुकदमे पर पटना हाईकोर्ट में बहस चल रही थी।
याचिकाकत्र्ता के वकील ने मामले के संबंध में सरकारी फाइल से हासिल कर एक सनसनीखेज कागज कोर्ट में पेश किया था।
 बचाव पक्ष के वकील ने सवाल उठाया कि वह कागज उन्हें  मिला कैसे ?
याचिकाकत्र्ता के वकील ने कहा कि एक पक्षी आसमान में उड़ रहा था।उसकी चोंच मंे एक फाइल थी।
संयोग से वह मेरे घर के ऊपर से उड़ा।फाइल मेरे घर की छत पर गिर गयी।
  अरे भई,बहस इस बात पर कीजिए कि फाइल में जो कागज है,उसमें दर्ज बातें सच हंै या झूठ ?
इन दिनों नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित इनकम टैक्स का एक महत्वपूर्ण कागज डा.सुब्रह्मण्यम स्वामी को मिल गया है।
उसका विषय वस्तु मीडिया में लीक हो गया।हंगामा उस विषय वस्तु पर नहीं बल्कि इस पर हो रहा है कि इनकम टैक्स महकमे से एक भाजपा सांसद तक कागज कैसे पहुंच गया।
   इस लीक पर डा.स्वामी ने कहा कि सुबह जब मैंने अखबार लेने के लिए अपना दरवाजा खोला तो एक लिफाफा मिला।उसी में वह कागज था।
  यानी पटना की नकल दिल्ली में ! ?

कोई टिप्पणी नहीं: