मंगलवार, 4 मई 2021

     एक कोरोनाकारक पीड़ा यह भी !!

   ................................................

     --सुरेंद्र किशोर --

 .............................................................

जो व्यक्ति कोविड-19 के शिकार हो रहे हैं,उनमें से कई के परिजन को तो अपूरणीय क्षति हो रही है।

 उनकी पूरी दुनिया ही उजड़ जा रही है।

वे मर्मांतक पीड़ा झेल रहे हैं।

   पर, इसी समस्या से जुड़ी एक पीड़ा दूसरे ढंग की भी है।

किसी संवदेनशील लोगों के लिए वह भी कम नहीं।

  हमारे एक दिल्लीवासी रिश्तेदार को आॅक्सीजन की सख्त जरूरत है।

हम यहां से उनके लिए प्राणवायु का प्रबंध नहीं करा पा रहे हैं।

 क्या यह भी कोई मामूली पीड़ा है ?

मदद न कर पाने की पीड़ा !

जैसे लगता है मानो मैं भी परोक्ष रूप से इस घातक बीमारी का शिकार हो चुका हूं ! 

वैसे इस मामले में मैं कोई अकेला व्यक्ति नहीं हूं।

............................................

--सुरेंद्र किशोर--

  1 मई 21 


कोई टिप्पणी नहीं: