के.आर.गौरी अम्मा(1919-2021)
.........................................
केरल सी.पी.एम.की मशहूर नेत्री का गत
मंगलवार को
निधन हो गया।
.......................................
वह सन 1957 की ई.एम.एस.नंबूरीपाद सरकार में राजस्व
मंत्री थीं।
जिस तरह कम्युनिस्ट सरकार के राजस्व मंत्री हरेकृष्ण कोनार ने पश्चिम बंगाल में भूमि सुधार के काम में महत्वपूर्ण भमिका निभाई थी,उसी तरह गौरी अम्मा ने केरल की पहली कम्युनिस्ट सरकार की राजस्व मंत्री के रूप में भूमि सुधार का बड़ा काम किया।
गौरी अम्मा के नाम के साथ कई ‘फस्र्ट’ जुड़े हुए हैं।
पर कहते हैं कि जब अवसर आया तो नंबूरीपाद ने उनके बदर्ले इ. के. नायनार को मुख्य मंत्री बनवा दिया।
यह भी कहा जाता है कि ज्योति बसु को प्रधान मंत्री नहीं बनने देने में भी नम्बूदरीपाद की ही मुख्य भूमिका थी।
ज्योति बसु ने तो पार्टी नहीं छोड़ी,किंतु गौरी अम्मा ने पार्टी छोड़ दी थी।
......................................................
13 मई 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें