हमारे देश के कुछ नेताओं ने पहले हार यानी चुनावी हार
की परिभाषा बदली।
अब उन्होंने ‘वार’ यानी युद्ध की भी परिभाषा बदल दी।
..............................................
भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में इस बार 77 सीटें जीतीं।
2016 में उसे 3 सीटें मिली थीं।
कई नेताओं ने कहा कि भाजपा इस बार पश्चिम बंगाल में बुरी तरह हार गई।यानी अधिक सीटें जीतना माने हारना हुआ,उनके अनुसार।
.........................................
भीषण भ्रष्टाचार के आरोप में सी.बी.आई.ने तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं को हाल में गिरफ्तार किया है।
घोटाले की जांच अदालत के आदेश से सी.बी.आई ने शुरू की थी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के अनुसार तृणमूल नेताओं के खिलाफ सी.बी.आई. की कार्रवाई ‘‘युद्ध की घोषणा है।’’
उनके अनुसार यह है कि पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार के युद्ध की घोषणा है।
.....................................
यानी अदालत के आदेश पर सी.बी.आई.किसी विवादास्पद नेता के खिलाफ कार्रवाई करती है तो वह तृणमूल कांग्रेस के नेता श्री सिन्हा के अनुसार
‘‘युद्ध की घोषणा है।’’
इस तरह बदल गई है युद्ध की भी परिभाषा।
इससे पहले किसी नेता ने सी.बी.आई.की किसी कार्रवाई को युद्ध की संज्ञा नहीं दी थी।
वैसे एक सवाल है।
क्या पश्चिम बंगाल कोई अलग देश है जिसके खिलाफ भारत सरकार ने युद्ध की घोषणा की है ?
......................................................
--सुरेंद्र किशोर
19 मई 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें