ममता बनर्जी की असली ताकत
................................
सुरेंद्र किशोर
............................
पश्चिम बंगाल विधान सभा के गत चुनाव में ममता बनर्जी को यानी तृणमूल कांग्रेस को करीब 48 प्रतिशत मत मिले ।
इस 48 प्रतिशत के घटक तत्व कौन -कौन हैं ?
इसमें लगभग 30 प्रतिशत मुस्लिम वोट है।
बाकी बचे 18 प्रतिशत।
ममता बनर्जी ने गत चुनाव प्रचार के दौरान अपना गोत्र भी बता दिया था।
उन्होंने यह नहीं कहा था कि मैं हिन्दू हूं।
इस देश में आजादी के बाद से ही मतदान का एक तरीका रहा है।
अपवादों को छोड़कर किसी भी प्रधानमंत्री या मुख्य मंत्री या उस पद के उम्मीदवार को उनकी जाति के अधिकतर वोट मांगे-बिन मांगे मिल जाते रहे हैं।
यानी, बचे 18 प्रतिशत में ममता बनर्जी की जाति के अधिकतर लोग उन्हें मतदान किया होगा।
अब बचे 15 प्रतिशत मत।
इतने ही मत ममता बनर्जी को उनके कामों के आधार पर मिले होंगे।
हालांकि इस 15 प्रतिशत में भी गैर मुस्लिमों के बीच के कट्टर भाजपा विरोधी लोग भी रहे होंगे।
चुनावी आंकड़ों के इस ब्रेक-अप को नजरअंदाज करके कोई भी सटीक राजनीतिक आकलन नहीं किया जा सकता।
............................
12 मई 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें