10 मार्च, 2020 और 23 मई. 2021 के बीच
................................................
तीन देशों में कोविड से मृतकों की कुल संख्या
...............................................
भारत में 3 लाख 2744 लोग मरे।
भारत की कुल आबादी-137 करोड़
.........................................
अमेरिका में 6 लाख लोग मरे
अमेरिका की कुल आबादी--33 करोड़
.............................
ब्राजिल में 4 लाख 48 हजार लोग मरे
ब्राजिल की आबादी --21 करोड़
..........................................
आबादी को ध्यान में रखते हुए अब आप
ही बताइए कि कोविड से अमेरिका व ब्राजिल ने
अपने लोगों की जान बचाने में अधिक सफलता
पाई या भारत ने ?
.......................................
इन तुलनात्मक आंकड़ों को इस देश के विवेकशील लोग देखने के बाद हमारे देश के प्रतिपक्ष और कुछ बुद्धिजीवियों व कतिपय मीडियाकर्मियों के बारे में कैसी धारणा बनाएंगे ?
.....................................
अमेरिका के मीडिया ने न तो 9 /11 की विश्व व्यापार केंद्र
की घटना में मृतकों (कुल संख्या-करीब 3 हजार) की लाशें दिखाईं न ही कोविड से जान गंवाने वालों की।
दूसरी ओर, हमारे यहां क्या हुआ ?
क्या हो रहा है ?
अपने देश में आखिर ऐसा क्यों होता है ?
........................................
--सुरेंद्र किशोर
24 मई 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें