हार की नई परिभाषा ?
...................................
जिस दल ने पश्चिम बंगाल में विधान सभा की सीटें 3 से बढ़ाकर 77 कर ली, उसके बारे में यह शोर मचा है कि वह हार गया !
इसलिए नरेंद्र मोदी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
दूसरी ओर , जिन दलों ने अपनी पिछली सभी सीटें गंवा दीं,
उन पर कोई टिप्पणी नहीं।
भाजपा का यही कसूर था कि उसने यह हौसला बांधा था कि हम सरकार बनाएंगे।
क्या कोई भी बड़ा दल जब चुनाव में उतरता है तो यह कहता है कि हम सरकार नहीं बनाएंगे ? !
खैर, यहां तो कुछ भी बोलने -लिखने की पूरी आजादी है,चाहे वह तार्किक हो या न हो।
................................
--सुरेंद्र किशोर
4 मई 21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें