मंगलवार, 17 जुलाई 2018

 2013 में सोनिया गांधी ने राहुल से रोते हुए कहा था कि सत्ता जहर है।
अपनी  आंखों में आंसू के साथ अब जब उसी तरह की बात कर्नाटका के मुख्य मंत्री कुमार स्वामी ने हाल में कहा तो  कांग्रेसी उन्हें फटकार रही  हैं।
  एच.डी.कुमारस्वामी ने यही तो कहा कि साझा सरकार चलाना शिव की तरह जहर पीने के समान है।
इस पर कांग्रेस ने कहा कि हमने उन्हें जहर नहीं बल्कि मुख्य मंत्री का पद दिया है।
 यदि ऐसा ही है कि कुमारस्वामी की आंखों में आंसू क्यों आए  ?

कोई टिप्पणी नहीं: