रविवार, 8 जुलाई 2018

  खबर मिल रही है कि आरा के भाजपा सांसद 
व केंद्रीय मंत्री आर.के.सिंह अपने चुनाव क्षेत्र में एक 
खास शैली की राजनीति कर रहे हैं।वे किसी व्यक्ति 
का व्यक्तिगत काम नहीं करते।
हालांकि वे सार्वजनिक काम मंे लगे रहते हैं।
देखना है कि व्यक्तिगत काम से साफ मना कर देने
वाले सासंद दुबारा चुनाव जीत पाते हैं या नहीं।
वह एक प्रयोग ही होगा।
  वैसे अतिशय व्यक्तिगत काम करने वाले भी चुनाव हारते रहे हैं।
अविभाजित शाहाबाद जिले के ही एक कांग्रेसी सांसद व्यक्तिगत काम के लिए मशहूर थे।
उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र के एक बड़े गांव के एक प्रभावशाली व्यक्ति के अविभाजित परिवार के चार बेरोजगारों को बारी -बारी से नौकरी दिलवा दी।
पर पांचवें की नहीं लगवा सके तो वह प्रभावशाली व्यक्ति नेता जी से सख्त नाराज हो गया।अगले चुनाव में उनके खिलाफ वोट दिया और अपने लोगों से भी दिलवाया।पता नहीं, वे उस कारण हारे या किन्हीं अन्य कारणों से।पर नौकरियां दिलवाने वाले नेता जी भी अगला चुनाव हार गए।यह बात उस नेता जी ने ही हमारे एक परिचित को बताई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: