बुधवार, 4 जुलाई 2018

 सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब केंद्र सरकार को 
चाहिए कि वह दिल्ली की केजरीवाल सरकार को काम करने दे।
 उससे ‘आप’ सरकार की प्रामाणिकता की भी जांच हो जाएगी।क्योंकि अभी तक तो वह यह कहती रही है कि केंद्र की शह पर एल.जी.काम नहीं करने दे रहे हैं।
यदि केजरीवाल सरकार ने अंततः अच्छा यानी चैंकाने वाला काम किया तो उससे न सिर्फ दिल्ली की जनता को लाभ मिलेगा बल्कि देखा-देखी देश में राजनीति में  एक 
ईमानदार व कर्मठ शैली विकसित होगी।
चाहेंगे तो अन्य दल उससे सीख सकेंगे।
  ‘आप’ में सब ईमानदार नहीं हैं।भाजपा में सब बेईमान भी नहीं हैं।पर अन्य दलों की अपेक्षा ‘आप’ में अधिक ईमानदार व जन सेवी नेता हैं।
एक बार राहुल गांधी ने भी कहा था कि हम आम आदमी पार्टी से सीखेंगे।यह और बात है कि उन्होंने कुछ हीं सीखा।
  अब केंद्र सरकार को चाहिए कि वह अपनी दिल्ली पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त और कुशल बना कर ‘आप’ सरकार से स्वस्थ प्रतियोगिता करे।इससे भाजपा यानी राजग की छवि और भी अच्छी होगी।यह कहने की जरूरत नहीं है कि मन मोहन सिंह सरकार की अपेक्षा नरेंद्र  मोदी सरकार की छवि कुल मिलाकर बेहतर है। 

कोई टिप्पणी नहीं: