मंगलवार, 12 मई 2020

पत्रकारिता के लिए नया संकट काल

पत्रकारों और पत्रकारिता के लिए नया संकट काल चल रहा है। संपादकों, पत्रकारों पर देश के अलग- अलग हिस्सों में मुकदमे किए जा रहे हैं। इनके पीछे सरकारें, पार्टियां हैं। इसके शिकार पहले वामपंथी माने जाने वाले संपादक हो रहे थे। अब कथित दक्षिणपंथियों की बारी है। यह बेहद खतरनाक है।

---राहुल देव, जनसत्ता के पूर्व संपादक।

.....................................

केरल पुलिस ने जी.न्यूज के सुधीर चौधरी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ठीक है। किसी को भी किसी से शिकायत है तो उसे मुकदमा करने का पूरा अधिकार है। पर, एक हिन्दी न्यूज चैनल के खिलाफ गैर हिन्दी राज्य में मुकदमा ?!!! क्योंकि वहां सी.पी.एम. की सरकार है ? यह बात कुछ हजम नहीं हुई !!!

किसी हिन्दी राज्य की पुलिस-अदालत पर भरोसा नहीं रहा? सारे हिन्दी राज्यों में भाजपा का शासन तो है नहीं।

---सुरेंद्र किशोर

.........................

11 मई 2020

कोई टिप्पणी नहीं: