मंगलवार, 19 मई 2020

सरकार सबको बेहतरीन चाहिए

हम ऐसे देश में रहते हैं जहां सोसायटी वाले रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को काम करने नहीं देते। विभाजित ग्रामीण समाज ग्राम पंचायत ठप कर देता है। बेतरतीब शहरी बस्तियां स्थानीय निकायों के लिए दुःस्वप्न बन जाती हैं। तमाम शहरी लोग मतदान को बोझ मानते हैं। फिर भी सरकार सबको बेहतरीन चाहिए।

..................................

--कंचन गुप्त, दैनिक जागरण। 19 मई 2020 

कोई टिप्पणी नहीं: