गुरुवार, 21 मई 2020

राजीव गांधी की पुण्यतिथि


आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। मेरे यहां जितने भी अखबार आते हैं, यानी दस, उनमें से किसी में भी विज्ञापन के जरिए कांग्रेस ने राजीव गांधी को याद नहीं किया है। पूर्व प्रधानमंत्री पर किसी का कोई लेख भी नहीं देखा।

फिर मैंने ‘नेशनल हेराल्ड’ से राजीव पर एक आइटम अपने फेसबुक वाॅल पर शेयर किया। ऐसी बेरुखी क्यों ? बात कुछ समझ में नहीं आई !

...............................

--सुरेंद्र किशोर-21 मई 2020

कोई टिप्पणी नहीं: