कहते हैं कि जिन पर ईश्वर प्रसन्न होते हैं,
उन्हें वे समय से पहले ही बुला लेते हैं !
मुझे नहीं मालूम कि इस कहावत में कितनी
सच्चाई है।
किंतु जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी में ऐसे कई
गुण जरुर थे जिनके कारण लोगबाग उन्हें पसंद
करते थे।
ईमानदारी और कत्र्तव्यनिष्ठता आज किसी भी
क्षेत्र में विरल गुण हैं।
त्रिपाठी जी इन गुणों के लिए जाने जाते थे।
मेरा उनसे कोई परिचय तक नहीं था।
पर, मैंने पटना हाईकोर्ट के कई ऐसे वकीलों से उनकी
तारीफ सुनी है जिनकी बातों पर विश्वास किया जा
सकता है।
............................
--सुरेंद्र किशोर-3 मई, 20
उन्हें वे समय से पहले ही बुला लेते हैं !
मुझे नहीं मालूम कि इस कहावत में कितनी
सच्चाई है।
किंतु जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी में ऐसे कई
गुण जरुर थे जिनके कारण लोगबाग उन्हें पसंद
करते थे।
ईमानदारी और कत्र्तव्यनिष्ठता आज किसी भी
क्षेत्र में विरल गुण हैं।
त्रिपाठी जी इन गुणों के लिए जाने जाते थे।
मेरा उनसे कोई परिचय तक नहीं था।
पर, मैंने पटना हाईकोर्ट के कई ऐसे वकीलों से उनकी
तारीफ सुनी है जिनकी बातों पर विश्वास किया जा
सकता है।
............................
--सुरेंद्र किशोर-3 मई, 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें