बिहार के शहीद-1
.............................
शहीदों की याद में
--------------
जला अस्थियां बारी बारी,
चिटकाई जिनमें चिंगारी।
जो चढ़ गये पुण्य वेदी पर,
लिए बिना गर्दन का मोल,
कलम, आज उनकी जय बोल।
-राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर
.............................................
चाहे आजादी हासिल करनी हो या फिर उस आजादी को
बचाए रखने की समस्या सामने हो,
या फिर देश की सीमाएं खतरे में हांे,
तो उसके लिए समय -समय पर कुर्बानियां देनी ही पड़ती हैं।
आज भी जहां हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए हमारी सेना
कुर्बानियां दे रही हैं,वहीं भीतरी दुश्मनों से मुकाबले के
सिलसिले में सुरक्षा बल के लोग भी कुर्बानियां दे रहे हैं।
बाहरी-भीतरी दुश्मनों के हम दात खट्टे कर रहे हैं।
..............................
आज हम इतिहास के नाजुक मोड़ पर हैं।
हमें आज के शहीदों के साथ -साथ तब के शहीदों की भी याद आती है ।
तब के शहीदों ने
अपनी कुर्बानियां देकर हमें ब्रिटिश हुकुमत से आजाद कराया।
उनका नारा था,
‘‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।’’
.......................................
अगस्त क्र्रांति के शहीदों की सूची यहां दी जा रही है।
यह सूची सिर्फ बिहार की है।
कल्पना कीजिए आजादी के लिए पूरे देश में कितने लोगों ने
हमारे कल के लिए अपना वत्र्तमान न्योछावर कर दिया था !
..........................................
नोट-इस सूची में कोई कमी या अशुद्धि नजर आए तो जरूर बताएं।
----
पटना जिला में 1942 की अगस्त क्रांति के शहीद
............................
राम गोविंद सिंह
रामानन्द सिंह
राजेंद्र सिंह
सतीश प्रसाद झा
जगतपति कुमार
उमाकांत प्रसाद सिन्हा
देवी प्रसाद चैधरी
........................
पटना सिटी
..................
मंगल
सुमेर पंडित
.......................
बख्तियार पुर
...........................
नाथू प्रसाद
मोगल सिंह
...........................
चंडी
.............
बिन्देश्वरी
...................
हिलसा
..............
भीमसेन महतो
फूलन राम
शिबू राय
चरित्तर दुसाध
सुखरी चैधरी
.....................
बाढ़
....................
श्रीनारायण साव
.............................
बिहटा
...............
गोपाल साव
देवलाल साव
टीपन शर्मा
धरमू कुर्मी
कैलाश राउत
गंगा प्रसाद
गोपालजी प्रसाद
अर्जुन प्रसाद
उमैर अली
................
बिक्रम
..........
रंग नाथ शर्मा
बुटाई राम
त्रिवेणी शर्मा
..........................
नौबत पुर
....................
लक्ष्मण पासवान
अम्बिका सिंह
.................
मनेर
.............
मुहम्मद इस्माइल
.......................
पुनपुन
..............
लाला प्रसाद यादव
..........................
मसौढ़ी
.............
अज्ञात
...................
पालीगंज
..................
राम कृत सिंह
............................
मोकामा
.......................
दुखी गोप
एक अज्ञात स्त्री
उसका बच्चा
..........................
मोकामा घाट
.............
काशी मल्लाह
श्रीनारायण राम
स्वरूप कहार
रामा सिंह
....................
सरमेरा
.........
लक्ष्मण महतो
...................
स्त्रोत-साप्ताहिक जनता,
पटना -18 अगस्त 1974
.....................................
सुरेंद्र किशोर
3 जुलाई 20
.............................
शहीदों की याद में
--------------
जला अस्थियां बारी बारी,
चिटकाई जिनमें चिंगारी।
जो चढ़ गये पुण्य वेदी पर,
लिए बिना गर्दन का मोल,
कलम, आज उनकी जय बोल।
-राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर
.............................................
चाहे आजादी हासिल करनी हो या फिर उस आजादी को
बचाए रखने की समस्या सामने हो,
या फिर देश की सीमाएं खतरे में हांे,
तो उसके लिए समय -समय पर कुर्बानियां देनी ही पड़ती हैं।
आज भी जहां हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए हमारी सेना
कुर्बानियां दे रही हैं,वहीं भीतरी दुश्मनों से मुकाबले के
सिलसिले में सुरक्षा बल के लोग भी कुर्बानियां दे रहे हैं।
बाहरी-भीतरी दुश्मनों के हम दात खट्टे कर रहे हैं।
..............................
आज हम इतिहास के नाजुक मोड़ पर हैं।
हमें आज के शहीदों के साथ -साथ तब के शहीदों की भी याद आती है ।
तब के शहीदों ने
अपनी कुर्बानियां देकर हमें ब्रिटिश हुकुमत से आजाद कराया।
उनका नारा था,
‘‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।’’
.......................................
अगस्त क्र्रांति के शहीदों की सूची यहां दी जा रही है।
यह सूची सिर्फ बिहार की है।
कल्पना कीजिए आजादी के लिए पूरे देश में कितने लोगों ने
हमारे कल के लिए अपना वत्र्तमान न्योछावर कर दिया था !
..........................................
नोट-इस सूची में कोई कमी या अशुद्धि नजर आए तो जरूर बताएं।
----
पटना जिला में 1942 की अगस्त क्रांति के शहीद
............................
राम गोविंद सिंह
रामानन्द सिंह
राजेंद्र सिंह
सतीश प्रसाद झा
जगतपति कुमार
उमाकांत प्रसाद सिन्हा
देवी प्रसाद चैधरी
........................
पटना सिटी
..................
मंगल
सुमेर पंडित
.......................
बख्तियार पुर
...........................
नाथू प्रसाद
मोगल सिंह
...........................
चंडी
.............
बिन्देश्वरी
...................
हिलसा
..............
भीमसेन महतो
फूलन राम
शिबू राय
चरित्तर दुसाध
सुखरी चैधरी
.....................
बाढ़
....................
श्रीनारायण साव
.............................
बिहटा
...............
गोपाल साव
देवलाल साव
टीपन शर्मा
धरमू कुर्मी
कैलाश राउत
गंगा प्रसाद
गोपालजी प्रसाद
अर्जुन प्रसाद
उमैर अली
................
बिक्रम
..........
रंग नाथ शर्मा
बुटाई राम
त्रिवेणी शर्मा
..........................
नौबत पुर
....................
लक्ष्मण पासवान
अम्बिका सिंह
.................
मनेर
.............
मुहम्मद इस्माइल
.......................
पुनपुन
..............
लाला प्रसाद यादव
..........................
मसौढ़ी
.............
अज्ञात
...................
पालीगंज
..................
राम कृत सिंह
............................
मोकामा
.......................
दुखी गोप
एक अज्ञात स्त्री
उसका बच्चा
..........................
मोकामा घाट
.............
काशी मल्लाह
श्रीनारायण राम
स्वरूप कहार
रामा सिंह
....................
सरमेरा
.........
लक्ष्मण महतो
...................
स्त्रोत-साप्ताहिक जनता,
पटना -18 अगस्त 1974
.....................................
सुरेंद्र किशोर
3 जुलाई 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें