शनिवार, 25 जुलाई 2020

    चीन यह प्रदर्शित करने की कोशिश कर रहा है कि  दुनिया का अब वही ‘सुपर पावर’ है। 
पर, भारत ने दिखा दिया कि हम भी दबने वाले नहीं हैं।
चीन को भी भारत की ताकत का
एहसास हुआ।
     पर, यह एहसास स्थायी हो,उसके लिए भारत को कुछ और करना पड़ेगा।
अधिक ताकतवर बनना पड़ेगा।
    सरकारी पैसों के ‘लीकेज’ को यथासंभव बंद करके अपनी अर्थ व्यवस्था और मजबूत करनी होगी।
   साथ ही,बाहरी और भीतरी दुश्मनों का कड़ाई से मुकाबला करने के लिए सेना,पुलिस व हथियारों के मामलों में हमें और भी अधिक ताकतवर बनना होगा।
...............................................
सुरेंद्र किशोर
कानोंकान,
प्रभात खबर,पटना
17 जुलाई, 20

कोई टिप्पणी नहीं: