बुधवार, 8 जुलाई 2020

1.-योगी ने विकास दुबे का एनकाउंटर नहीं कराया।
गिरफ्तार किया।
ताकि,वह जेल से अपना कारोबार चला सके।
विकास दुबे भाजपा का आदमी है।
..............................
2.-योगी ने विकास दुबे को गिरफ्तार नहीं करवाया।
  एनकाउंटर करवा दिया।
 ताकि, वह कोई राज न उगल  सके।
विकास दुबे भाजपा का आदमी है।
.............................
 आप दोनों किस्म की कहानियों के लिए तैयार रहिए।
..............................
  ---के.एस.द्विवेदी,
 दैनिक जागरण,पटना
  8 जुलाई 20 
..............................
के.एस.द्विवेदी ने इस देश की राजनीति के असली चरित्र
का चित्रण कर दिया है।
अब आप ही बताइए कि इसमें अपवाद कौन-कौन  हंै ?
कुछ नेता अपवाद हो सकते हैं।
पर क्या दल भी ? !!!
.........................................
चीन सीमा समस्या पर हमारे देश के कुछ नेताओं के 
कैसे -कैसे बयान आ रहे हैं !!!!
ऐसे -ऐसे बयान आ रहे हैं ताकि चीन और पाकिस्तान 
खुश हो जाए।
भारत जैसा दूसरा कौन सा देश इस धरती पर है 
जहां ऐसे -ऐसे नेता बसते हैं ? 
.....................................
--सुरेंद्र किशोर 

कोई टिप्पणी नहीं: