बुधवार, 8 जुलाई 2020

‘धोखाधड़ी के पोस्टर ब्वाय’ की एक कहानी
................................................
विजय माल्या ने एक बार कहा था कि 
‘‘मैं धोखाधड़ी का पोस्टर ब्वाय बन गया हूं।’’
 ऐसा कह कर वह कुछ लोगों की सहानुभूति हासिल करना चाह रहा था।
माल्या की अनियमितता की एक कहानी 
पत्रकार कुलदीप नैयर ने लिखी थी।
उस प्रकरण से भी माल्या की कोई अच्छी छवि नहीं बनती।
तब वह राज्य सभा का सदस्य था।
कुलदीप नैयर भी उन दिनों राज्य सभा में थे।
परंपरा यह रही है कि जो सांसद जिस बिजनेस से जुड़ा रहा हो,
वह उससे संबधित मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति का  सदस्य नहीं बन सकता।
पर माल्या का प्रभाव तो देखिए !
इसके बावजूद विजय माल्या नागरिक विमानन मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति का  सदस्य बन गया था।
उस समिति में अन्य लोगों के अलावा राहुल गांधी और कुलदीप नैयर भी थे।
समिति की एक बैठक में माल्या का प्रस्ताव था कि विमानों की स्वदेशी उड़ानों में भी शराब परोसने की छूट मिलनी चाहिए।
प्रस्ताव पास भी हो गया।
हालांकि उसे सरकार द्वारा माना नहीं गया।
किंतु कुलदीप नैयर ने  माल्या की ऐसी पहल को बहुत खराब माना था।
क्योंकि इससे संसदीय सलाहकार समिति की गरिमा कम होती थी।   
याद रहे कि माल्या शराब के व्यापार से भी जुड़ा रहा।
नैयर को इस बात पर भी आश्चर्य हुआ था कि उस बैठक में उपस्थित राहुल गांधी ने भी माल्या के प्रस्ताव का विरोध नहीं किया।
................................
--सुरेंद्र किशोर--7 जुलाई 20

कोई टिप्पणी नहीं: