बुधवार, 1 जुलाई 2020

अभी अपने देश की सीमाओं पर सैनिक गतिविधियों को तेज करने में 
कितना बड़ा खर्च आ रहा है ?
  आगे यदि कुछ और हुआ तो उस पर और कितना बड़ा खर्च आएगा ?
कुछ अनुमान है ? !!!
उसका खर्च कौन उठाएगा ?
जाहिर है कि सरकार उठाएगी।
सरकार को पैसे कहां से आते हैं ?
इसका जवाब हर पढ़ा-लिख व्यक्ति जानता है।
यानी, चाहे वे पैसे टैक्स बढ़ाने से आए या तेल की कीमत !
या फिर रक्षा कोष में स्वैच्छिक दान लेने  से।
अपने देश में नेशनल डिफेंस फंड की स्थापना 1962 में हुई थी।
.......................................................
     ----  सुरेंद्र किशोर-29 जून 20

कोई टिप्पणी नहीं: