ओली का एहलाम !!
......................................
नेपाल के चीनपंथी प्रधान मंत्री के.पी.शर्मा ओली के
अनुसार ‘‘असली अयोध्या नेपाल में ही है।’’
यदि ऐसा है तो नेपाल के हिन्दू राजाओं ने वहां कोई भव्य
राम मंदिर क्यों नहीं बनवाया ?
उन राजाओं को इस रहस्य का पता क्यों नहीं था ?
याद रहे कि नेपाल में सैकड़ों साल तक हिन्दू राजाओं ने
राज किया।
नेपाल लंबे समय तक घोषित हिन्दू राष्ट्र भी रहा।
उस तथाकथित असली अयोध्या को तोड़ने के लिए वहां कोई मुस्लिम आक्रांता गए ।
और न ही किन्हीं बाबर या मीर बाकी ने वहां उस जगह कोई मस्जिद बनवाई।
अपने ताजा बयान के जरिए ओली सिर्फ अपना भारत विरोध ही दर्शा रहे हैं।
या फिर प्रकारांतर से नेपाल के उन दिवंगत हिन्दू राजाओं पर अकर्मण्यता और रामद्रोही होने का आरोप लगा रहे हैं।
जिन राजाओं को कभी नेपाल की अधिकतर जनता विष्णु का अवतार मानती थी,
उन राजाओं पर भगवान राम की घोर उपेक्षा का ताजा आरोप क्या नेपाल की आज की हिन्दू जनता पसंद करेगी ?
..................................
--सुरेंद्र किशोर-14 जुलाई 20
......................................
नेपाल के चीनपंथी प्रधान मंत्री के.पी.शर्मा ओली के
अनुसार ‘‘असली अयोध्या नेपाल में ही है।’’
यदि ऐसा है तो नेपाल के हिन्दू राजाओं ने वहां कोई भव्य
राम मंदिर क्यों नहीं बनवाया ?
उन राजाओं को इस रहस्य का पता क्यों नहीं था ?
याद रहे कि नेपाल में सैकड़ों साल तक हिन्दू राजाओं ने
राज किया।
नेपाल लंबे समय तक घोषित हिन्दू राष्ट्र भी रहा।
उस तथाकथित असली अयोध्या को तोड़ने के लिए वहां कोई मुस्लिम आक्रांता गए ।
और न ही किन्हीं बाबर या मीर बाकी ने वहां उस जगह कोई मस्जिद बनवाई।
अपने ताजा बयान के जरिए ओली सिर्फ अपना भारत विरोध ही दर्शा रहे हैं।
या फिर प्रकारांतर से नेपाल के उन दिवंगत हिन्दू राजाओं पर अकर्मण्यता और रामद्रोही होने का आरोप लगा रहे हैं।
जिन राजाओं को कभी नेपाल की अधिकतर जनता विष्णु का अवतार मानती थी,
उन राजाओं पर भगवान राम की घोर उपेक्षा का ताजा आरोप क्या नेपाल की आज की हिन्दू जनता पसंद करेगी ?
..................................
--सुरेंद्र किशोर-14 जुलाई 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें