दिनेश्वर शर्मा जैसे अफसर विरल हैं
..............................................
इस देश के हर राज्य में दिनेश्वर शर्मा जैसे कम से कम 10 आई.पी.एस.अफसर होते तो संभवतः पुलिस रिफाॅर्म की जरूरत ही नहीं रहती।
ऐसे थे बिहार में जन्मे ईमानदार,दक्ष और विनम्र शर्मा जी।
आई.पी.एस.में सर्वोच्च पद आई.बी.प्रमुख का होता है।
उस पद पर शर्मा जी थे।
सेवा निवृति का जब समय आया तो नरेंद्र मोदी सरकार ने चाहा कि उनकी सेवा का विस्तार कर दिया जाए।
पर,शर्मा जी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि इससे मेरे बाद की वरीयता वाले के साथ अन्याय हो जाएगा।
हाल में जब उनका असामयिक निधन हुआ तो मुझे भी झटका लगा।
क्योंकि उनके बारे में मैं पहले से ही जानता था।
लगता है कि अच्छे लोगों को ईश्वर समय से पहले ही अपने पास बुला लेते हैं !
...................................
--सुरेंद्र किशोर-6 दिसंबर 20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें