शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

 केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मदद से 

जब दिल्ली में बाजार उपलब्ध कराया गया

तो बिहार के किसान ओम प्रकाश यादव 

को मिली अपनी फसल की 10 गुनी कीमत

.........................................

उससे पहले उसकी गोभी की कीमत जब एक 

रुपया प्रति किलो भी नहीं मिल रही थी तो 

उसने गोभी के खेत के एक हिस्से में

टैक्टर चलाकर उसे मिट्टी में मिला दिया था।

.............................

 नये कृषि कानून के जरिए केंद्र सरकार यही तो करने की कोशिश कर रही है कि किसान अपनी फसल देश के किसी भी हिस्से में बेच सकंे व पूरा दाम लें।

.......................................

हां,नये कानून से बिचैलियों को जरूर घाटा होगा जो राजस्थान में दो रुपए किलो टमाटर खरीद कर दिल्ली 

में उसी टमाटर को 40 रुपए किलो बेचते हैं।

.....................................

--सुरेंद्र किशोर--17 दिसंबर 20



कोई टिप्पणी नहीं: