सोमवार, 28 दिसंबर 2020

     जेहादियों से मुकाबले में 

    चीन और भारत का फर्क 

   ............................................................  

सन 2008 के बिजिंग ओलाम्पिक के ठीक चार दिन पहले 

चीन के उइगर इस्लामिक आतंकवादियों ने 16 चीनी सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी।

   इस साल के प्रारंभ में इस देश के इस्लामिक आतंकियों ने 

अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के समय दिल्ली को दहला दिया था।

  दंगे के पीछे पी.एफ.आई.का हाथ था।

उसे विदेश से इस काम के लिए 100 करोड़ रुपए मिले थ,े इसका भी सबूत मिला।

  इसके बावजूद हमारे देश के कई तथाकथित सेक्युलर नेताओं व दलों का यहां के जेहादियों के प्रति कैसा रुख रहा है ?

  दूसरी ओर किस तरह चीन सरकार शिनजियांग प्रांत के जेहादी तत्वों की किस तरह ‘दवाई’ कर रही है ?

अभूतपूर्व इलाज !!


ताकतवर चीन के डर से भारत या किसी अन्य देश के मुस्लिमों को सांप सूघ जाता है।

  चीन सरकार कहती भी है कि जेहादियों का इलाज लोकतंात्रिक व्यवस्था में संभव नहीं।

...................................

--सुरेंद्र किशोर 

  25 दिसंबर 20


कोई टिप्पणी नहीं: