बिहार की राजनीति को लेकर इन दिनों तरह -तरह की
अफवाहों का बाजार गर्म है।
अधिकतर लोग तो अपनी इच्छा का प्रकटीकरण भविष्यवाणी के रूप में करते हैं।
पर यदि उनकी खबर सही भी है तो मतदाताओं का मन किसकी ओर कितना डोल रहा है,उसकी जांच का अवसर अगले महीने ही आ रहा है।
11 मार्च को एक लोक सभा और दो विधान सभा चुनाव क्षेत्रों में उप चुनाव होने वाले हैं।
उनके नतीजे कुछ ठोस राजनीतिक संकेत दे देंगे।
उसके बाद जिन्हेें अपने मन की जितनी मिठाई खानी ,खा लीजिएगा।यह भी संभव है कि कुछ अन्य लोगों के मुंह का स्वाद ही बिगड़ जाए।
अफवाहों का बाजार गर्म है।
अधिकतर लोग तो अपनी इच्छा का प्रकटीकरण भविष्यवाणी के रूप में करते हैं।
पर यदि उनकी खबर सही भी है तो मतदाताओं का मन किसकी ओर कितना डोल रहा है,उसकी जांच का अवसर अगले महीने ही आ रहा है।
11 मार्च को एक लोक सभा और दो विधान सभा चुनाव क्षेत्रों में उप चुनाव होने वाले हैं।
उनके नतीजे कुछ ठोस राजनीतिक संकेत दे देंगे।
उसके बाद जिन्हेें अपने मन की जितनी मिठाई खानी ,खा लीजिएगा।यह भी संभव है कि कुछ अन्य लोगों के मुंह का स्वाद ही बिगड़ जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें