सोमवार, 19 फ़रवरी 2018

देश के सर्वाधिक प्रतिभाशाली लेखकोें में से एक चेतन भगत ने 
2019 चुनाव मंे जीत के लिए कांग्रेस को 10 सूत्री सुझाव दिए हैं।
मेरा भी मानना है कि कांग्रेस इसका पालन करे तो उसकी स्थिति सुधर सकती है।
पर क्या इन सुझावों को वह मानेगी ?
क्या कांग्रेस में खुद को सुधारने की क्षमता बाकी रह भी गयी है ?
यदि आगे कभी वह चुनाव जीतेगी भी तो नकारात्मक वोट से ही।
वैसी स्थिति अभी तो नहीं दिखाई पड़ रही है।
चेतन के  भोले मन से दिए गए उस दस सूत्री सुझाव में से मैं यहां सिर्फ तीन सुझावों की चर्चा करूंगा।
क्या ये सुझाव कांग्रेस कभी मान सकती है ?मुझे तो नहीं लगता।
सुझाव संख्या एक-‘कांग्रेस सचिन पायलट को प्रधान मंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर दे।’
सुझाव संख्या दो-‘कांग्रेस हिंदू विरोधी नजर न आए।’
सुझाव संख्या तीन- ‘बुराई से दूर रहे।’
चेतन का सुझाव मुझे वैसा ही लगता है जैसे कोई कहे कि कंबल में से रोएं को निकाल दो।


कोई टिप्पणी नहीं: