फेस बुक नये युग का वरदान है।इसके बेहतर इस्तेमाल के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है।
आप पोस्ट को पूरा पढ़े।पोस्ट आपको लंबा लगे तो भले न मत पढ़े।पर बिना पूरा पढ़े कोई टिप्पणी न करें।अन्यथा आप हंसी के पात्र होंगे।
इतना ही नहीं, पोस्ट पर अब तक आई सारी टिप्पणियों को भी पढ़ ले।तभी कुछ लिखें।
मै अक्सर देखता हूं कि पोस्ट की दो लाइन पढ़कर जो सवाल उठा दिया जाता है,उसका जवाब उसी पोस्ट की अगली पंक्तियों में पहले ही लिख दिया गया होता है।
कई नयी बातें तो मित्रों की टिप्पणियों में पहले ही आ चुकी होती हैं,उन्हें भी दोहराने की कुछ लोगों की आदत है क्योंकि टिप्पणियों को तो वे पढ़ते ही नहीं।
इस तरह की बातों पर ध्यान रखा जाए तो मेरे पोस्ट से आप कुछ ग्रहण कर पाएंगे और आपकी टिप्पणियों से मैं कुछ सीख पाऊंगा।
एक बार फिर कह दूं।
किसी पार्टी या नेता का समर्थन करना या उसका भक्त बनना कोई बुरी बात नहीं।
आप खुशी से बनिए।पर, अपनी बात दूसरों पर मत थोपिए।
आप जो कुछ अपने फेसबुक वाॅल पर लिखना चाहते हैं,खुशी से लिखें।पर यदि कोई दूसरा व्यक्ति अपने वाल पर कुछ लिखता है तो वहां जाकर उसे परेशान करने,नीचा दिखाने धमकी देने और उसकी मंशा पर शक करने की कोशिश मत कीजिए। अन्यथा आप ब्लाॅक कर दिए जाएंगे।
आप पोस्ट को पूरा पढ़े।पोस्ट आपको लंबा लगे तो भले न मत पढ़े।पर बिना पूरा पढ़े कोई टिप्पणी न करें।अन्यथा आप हंसी के पात्र होंगे।
इतना ही नहीं, पोस्ट पर अब तक आई सारी टिप्पणियों को भी पढ़ ले।तभी कुछ लिखें।
मै अक्सर देखता हूं कि पोस्ट की दो लाइन पढ़कर जो सवाल उठा दिया जाता है,उसका जवाब उसी पोस्ट की अगली पंक्तियों में पहले ही लिख दिया गया होता है।
कई नयी बातें तो मित्रों की टिप्पणियों में पहले ही आ चुकी होती हैं,उन्हें भी दोहराने की कुछ लोगों की आदत है क्योंकि टिप्पणियों को तो वे पढ़ते ही नहीं।
इस तरह की बातों पर ध्यान रखा जाए तो मेरे पोस्ट से आप कुछ ग्रहण कर पाएंगे और आपकी टिप्पणियों से मैं कुछ सीख पाऊंगा।
एक बार फिर कह दूं।
किसी पार्टी या नेता का समर्थन करना या उसका भक्त बनना कोई बुरी बात नहीं।
आप खुशी से बनिए।पर, अपनी बात दूसरों पर मत थोपिए।
आप जो कुछ अपने फेसबुक वाॅल पर लिखना चाहते हैं,खुशी से लिखें।पर यदि कोई दूसरा व्यक्ति अपने वाल पर कुछ लिखता है तो वहां जाकर उसे परेशान करने,नीचा दिखाने धमकी देने और उसकी मंशा पर शक करने की कोशिश मत कीजिए। अन्यथा आप ब्लाॅक कर दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें