सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

विषैले रसायनों के बिना निर्मित शुद्ध,प्राकृतिक काला गुड़
-------------------------------
मैं काला गुड़ खोज ही रहा था कि किसी ने मुझे 
भागल पुर का काला गुड़ लाकर दिया।
तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र निर्मित इस विशेष गुड़
के डिब्बे पर लिखा हुआ है--
‘इस काले गुड़ का उत्पादन स्वास्थ्य लाभ के निमित
आदर्श परिस्थितियों में सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए किया गया है।
सीमित मात्रा में उत्पादित यह काला गुड़ सिर्फ तपोवर्धन प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, भागल पुर में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले व्यक्तियों को विशेष तौर पर उपलब्ध है तथा इसका उद्देश्य व्यावसायिक लाभ नहीं है।
अतः कोई भी व्यक्ति इस काले गुड़ का व्यवसायिक लाभ लेने हेतु अधिकृत नहीं है।’
  ग्रामीण पृष्ठभूमि के एक व्यक्ति ने जब मेरे घर में इसे देखा तो मुझसे कहा कि ऐसा  गुड़ हमलोग जानवर को खिलाने के लिए खरीदते हैं।सस्ता पड़ता है।
 यानी जानवर के लिए सस्ता काला गुड़ और अपने परिवार के लिए विषैले रसायनों से साफ किया हुआ पीला गुड़ ! !
वाह ! क्या बात है ।
किसी ने बताया है कि पटना में भी काला गुड़ मिलता है।
कभी खरीद कर देखूंगा ।़   

कोई टिप्पणी नहीं: