21 फरवरी 2019 के नव भारत टाइम्स की एक खबर
---------------------------
टाइम्स मेगा पोल
84 प्रतिशत लोग चाहते हैं,मोदी फिर बनें पी.एम.
टाइम्स मेगा पोल के जरिए जनता की नब्ज टटोली
--------------------------
इस पोल में शामिल करीब तीन चैथाई लोगों ने कहा कि आज चुनाव हो तो पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी पहली पसंद होंगे।
करीब इतने ही यूजर्स ने माना कि चुनाव के बाद भी मोदी की ही सरकार बनेगी।
टाइम्स ग्रूप के वेबसाइटों पर 11 से 20 फरवरी तक सर्वे में 5 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था।
----------------
अभी तो चुनाव से पहले तक अनेक सर्वे रपटें आएंगी।
जाहिर है कि टाइम्स मेगा पोल पढ़े -लिखे लोगों के बीच का सर्वे है।
इसलिए इसे पूर देश के मूड का प्रतिनिधि नहीं माना जा सकता।
पर कुछ संकेत तो मिल रहे हैं।
टाइम्स ग्रूप को मैं उन थोड़े से मीडिया समूहों में मानता हूं जिनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है।
इसलिए इस सर्वे नतीजे को मैंने पोस्ट किया।
यदि इसके विपरीत भी कोई सर्वे रपट आएगी तो मैं उसे भी पोस्ट करूंगा।
दरअसल इन दिनों अनेक लोगों में अगले चुनाव को लेकर छोटी -छोटी बातें भी जानने की उत्सुकता देखी जा रही है।
---------------------------
टाइम्स मेगा पोल
84 प्रतिशत लोग चाहते हैं,मोदी फिर बनें पी.एम.
टाइम्स मेगा पोल के जरिए जनता की नब्ज टटोली
--------------------------
इस पोल में शामिल करीब तीन चैथाई लोगों ने कहा कि आज चुनाव हो तो पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी पहली पसंद होंगे।
करीब इतने ही यूजर्स ने माना कि चुनाव के बाद भी मोदी की ही सरकार बनेगी।
टाइम्स ग्रूप के वेबसाइटों पर 11 से 20 फरवरी तक सर्वे में 5 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था।
----------------
अभी तो चुनाव से पहले तक अनेक सर्वे रपटें आएंगी।
जाहिर है कि टाइम्स मेगा पोल पढ़े -लिखे लोगों के बीच का सर्वे है।
इसलिए इसे पूर देश के मूड का प्रतिनिधि नहीं माना जा सकता।
पर कुछ संकेत तो मिल रहे हैं।
टाइम्स ग्रूप को मैं उन थोड़े से मीडिया समूहों में मानता हूं जिनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है।
इसलिए इस सर्वे नतीजे को मैंने पोस्ट किया।
यदि इसके विपरीत भी कोई सर्वे रपट आएगी तो मैं उसे भी पोस्ट करूंगा।
दरअसल इन दिनों अनेक लोगों में अगले चुनाव को लेकर छोटी -छोटी बातें भी जानने की उत्सुकता देखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें