हाल में मेरा भतीजा सुमन हैदराबाद से पटना आया था।
वहीं वह नौकरी करता है।
उसे दशकों बाद पटना नगर में कई जगह जाने का अवसर मिला था।
वह पहले और बाद का फर्क आसानी से महसूस कर सकता था।
उसने मेरे घर लौट कर कहा कि कल्पनाशील मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने तो पटना को पूरी तरह बदल दिया है।
मैंने उससे कहा कि अगली बार आओ तो बिहार के जिलों में भी घुमकर देखो।वहां भी फर्क नजर आएगा।
वहीं वह नौकरी करता है।
उसे दशकों बाद पटना नगर में कई जगह जाने का अवसर मिला था।
वह पहले और बाद का फर्क आसानी से महसूस कर सकता था।
उसने मेरे घर लौट कर कहा कि कल्पनाशील मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने तो पटना को पूरी तरह बदल दिया है।
मैंने उससे कहा कि अगली बार आओ तो बिहार के जिलों में भी घुमकर देखो।वहां भी फर्क नजर आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें